गाजीपुर: भांवरकोल ब्लाक स्थित मिर्जाबाद गांव में मंगलवार को पसमांदा मुस्लिमों ने बैठक कर समाज में पिछड़े मुसलमानों की हो रही अनदेखी पर दुख जताया।
बैठक में जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों की सोच सभी वर्गो के लिए समान होनी चाहिए। उन्होंने जामिया मिलिया दिल्ली के वीसी द्वारा आरक्षण में अपनायी गयी नीति का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि पहली जून को प्रदेश में सभी जिलों के मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा। साथ ही पसमांदा समाज के लोगों से आने की अपील भी की। डा.अमीर हमजा ने असंगठित होने की वजह से अपनी कौम को पिछड़ेपन का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हे संगठित होने को कहा। बैठक में डा.जैनुल आब्दीन, शमीम अंसारी, डा.अकील अंसारी, मु.इकबाल, मु. जमीर, मैनुद्दीन अंसारी, जन्नत अंसारी, डा.इबरार अंसारी, मु.गयासुद्दीन, जफर अहमद, जावेद अंसारी, आरिफ आदि मौजूद रहे।
URL: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7769850_1.html
0 comments
Posts a comment