
गाजीपुर: पसमांदा मुस्लिम महाज ने आरक्षण में भेदभाव को लेकर सरयू पाण्डेय पार्क में बुधवार को धरना दिया। बाद में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नजीब जंग का पुतला फूंककर विरोध जताया। अंत में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद शाह ने कहा कि पिछड़ी मुस्लिम कौमों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसका जीता जागता प्रमाण है। जिला सचिव डा. इकबाल अंसारी ने कहा कि जातियों और वर्गो में विभाजित समाज में उच्च वर्ग और उच्च वर्ण का पूरी तरह प्रभुत्व है। जिसे शासक वर्ग कहा जाता है। शासक वर्ग की पक्षपात पूर्ण गलत नीतियों की वजह से तमाम हिन्दू मुस्लिम पिछड़ी कौमें गरीबी, तंगहाली झेल रही हैं। नजीब जंग ने पसमांदा मुस्लिम को पसमांदा बनाने की शिक्षा क्षेत्र में चाल चली है। पूरे देश में पसमांदा मुसलमान इसका विरोध कर रहा है। अगर वीसी ने अपना रवैया नहीं बदला तो आंदोलन की शुरूआत होगी। पुतला फूंकने वालों में इंतखाब आलम, एकबाल कुरैशी, डा. जैनुल आब्दीन, डा. अमीर हमजा, जन्नत हुसैन, नेहाल अंसारी, मुमताज अंसारी, वकील शाह, मझले आलम, पप्पू अलवी, खुर्शीद अली, प्रेमनाथ गुप्ता, मु. इलियास कुरैशी आदि शामिल रहे।
URL: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7806338.html
0 comments
Posts a comment