पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले की निंदा

गाजीपुर : ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज की जिला इकाई की चम्पाबाग स्थित कोषाध्यक्ष इन्तेखाब आलम के आवास पर रविवार को हुई बैठक में पिछले दिनों पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अय्यूब अंसारी पर स्कार्पियो से जानलेवा हमला की कड़ी निंदा की गयी।

जिलाध्यक्ष फैय्याज अहमद शाह ने इस घटना को निंदनीय और लोकतंत्र के लिए घातक बताया। मीडिया प्रभारी नेहाल अंसारी ने कहा कि कुछ पार्टियां नहीं चाहती की मुसलमान तरक्की करे इसीलिए मुस्लिम नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने पिछले दिनों फैजाबाद हाइवे पर हुए हमले की अच्छी तरह से जांच किये जाने की मांग की।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7890934_1.html

0 comments

Posts a comment

 
© Indian Dalit Muslims' Voice
Back to top