बाबाये कौम अब्दुल अय्युम अंसारी का मना जन्मदिन
गाजीपुर: आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की ओर से शुक्रवार को परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल वीर हमीद इदरीसी एवं पसमांदा कौमों के प्रेरणा स्रोत बाबाये कौम अब्दुल अय्युम अंसारी का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष फैजान अहमद शाह ने कहा कि चाहे अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन रहा हो या आजादी के बाद पड़ोसी मुल्कों से लड़ाई का मैदान। उसमें बढ़-चढ़कर मेहनतकश पसमांदा कौमों के लोगों ने भी जान जोखिम में डालकर अपनी देशभक्ति और साहस का परिचय दिया है। उनमें कय्युम अंसारी एवं अब्दुल हमीद का नाम आता है। अब्दुल कय्युम अंसारी जमींदारी व्यवस्था और देश के बंटवारे के खिलाफ थे। उनकी समझ थी कि अगर धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ तो इसके परिणाम भयानक होंगे, जो आज सच साबित हो रहा है। दूरी तरफ जब अमेरिकी टैंक भारत सीमा में हिन्दुस्तान-पाकिस्तान युद्ध में बेखौफ घुसने की कोशिश कर रहे थे। पसमांदा समाज के बेटे ने अपनी जान की बाजी लगाकर अमेरिकी टैंकों को ध्वस्त किया और भारत की शान को रखी। उन्होंने कहा कि हिन्दु-मुस्लिम तमाम पसमांदा तबकों को शिक्षित करना आज की जरूरत है। अंत में हास्य व्यंग के भोजपुरी रचनाकार विनय राय बबुरंग ने अपनी कविताओं से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एकबाल कुरैशी, खुर्शेद अली, इन्तेखाब आलम, नेहाल अंसारी, एकराम सलमानी, वकील, अजीत सिंह, रामचन्द्र राम, बबलू, कमर अहमद अंसारी, अब्दुल रहमान राईन आदि उपस्थित रहे.
0 comments
Posts a comment