आरिफ खान मंसूरी
समाचार4मीडिया.कॉम
वरिष्ठ टीवी पत्रकार यूसुफ़ अंसारी जल्द ही एक न्यूज़ चैनल लाने की तैयारी कर रहे हैं। चैनल अभी लाइसेंसिंग की प्रक्रिया से गुज़र रहा है। अगले दो-तीन महीने में इसे लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। और इस चैनल को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च कर दिया जायेगा। शुरुआत में चैनल यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में दिखाई देगा फिर इसे नेशनल चैनल का रूप दिया जायेगा। और साथ ही प्रबंधन की हिंदी और उर्दू दैनिक अखबार और एक हिंदी पाक्षिक मैगजीन लाने की भी योजना है।
चैनल और अखबार के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। और इसका ऑफिस नोएडा में ही बनाया जा रहा है। लाइसेंस मिलते ही चैनल और अखबार के लिए टीम गठित की जाएंगी।
चैनल का कंटेंट मुख्यत: राजनीतिक खबरों पर आधारित होगा। हिंदी और उर्दू दोनों अखबार शुरू में वेस्टर्न यूपी में लॉन्च किये जायेंगे और उसके बाद इसका विस्तार दूसरी जगहों पर किया जायेगा।
यूसुफ अंसारी ज़ी न्यूज के साथ एक दशक से ज्यादा समय तक जुड़े रहे जहां पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उसके बाद उन्होंने चैनल वन न्यूज चैनल का मैनेजिंग एडिटर का पद संभाला लेकिन व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया और हाल ही में इन्होंने सलाम इंडिया न्यूज़ मीडिया प्रा. लि. नाम से कंपनी बनाई है और www.salaamindialive.tv नाम से एक न्यूज़ पोर्टल शुरू किया है। अभी वो इस पोर्टल के विस्तार की तैयारी भी कर रहे हैं।
यूसुफ़ अंसारी को मुंबई में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पुरस्कार और बेहतरीन राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड दिया जा चुका है। उन्हें राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के साथ ही देश विदेश मे दो दर्ज़न से ज़्यादा अवार्ड मिल चुके हैं।
नोट: समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडिया पोर्टल एक्सचेंज4मीडिया का नया उपक्रम है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें samachar4media@exchange4media.com पर भेज सकते हैं या 09899147504/ 09911612929 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 comments
Posts a comment