मुस्लिम आरक्षण की वकालत गलत

गाजीपुर: एसएसपी इण्टर कालेज नूरूद्दीनपुरा में सोमवार को आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में पसमांदा मुस्लिम हितों के बारे में चर्चा हुई।

मुख्य वक्ता हाशिम पसमांदा ने कहा कि कुछ मुस्लिम नेता और कुछ सियायी पार्टियां असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण की बात कर रही है। महाज की यह मंशा है कि जिस तरह बिहार में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू है उस तरह पूरे प्रदेश में लागू हो। उन्होंने कहा कि 341 पर लगी मजहबी पाबंदी हटनी चाहिए ताकि दलित मुस्लिमों, दलित ईसाइयों को शिडयूल कास्ट का दर्जा मिल सके। इस दौरान भोजपुरी कवि विनय राय बबुरंग ने शासक वर्ग की नीतियों पर अपनी कविता के माध्यम से तीखे प्रहार किये। गोष्ठी में फैय्याज शाह, कमर अहमद अंसारी, इरफान सलमानी, अमरनाथ यादव, डा.नकीम, नफीस अहमद, अब्दुल रहमान, अब्दुल रशीद, आदिल अंसारी, डा.अल्तमश, नेहाल अंसारी, डा.जमशेद अकरम, मु.बेलाल अल्वी आदि मौजूद रहे।

URL:

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8104774_1.html

0 comments

Posts a comment

 
© Indian Dalit Muslims' Voice
Back to top